Edited By Kuldeep, Updated: 28 Oct, 2025 11:37 AM

चिचोगा में एक व्यक्ति के किराए के कमरे में चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार संदीप कुमार निवासी मनाली ने शिकायत में कहा है कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने मौहल गया था।
कुल्लू: चिचोगा में एक व्यक्ति के किराए के कमरे में चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार संदीप कुमार निवासी मनाली ने शिकायत में कहा है कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने मौहल गया था। जब वह वापस चिचोगा लौटा तो कमरे का दरवाजा खुला पाया और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे से एक कैमरा और फ्लैश लाइट, साऊंड कार्ड, मोबाइल फोन, आईपैड, हार्ड डिस्क, घड़ी और एक पिट्ठू बैग गायब पाया गया। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।