Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2025 10:01 PM

पार्वती वैली के मलाणा में बादल फटने से मलाणा डैम को नुक्सान पहुंचा है। मलाणा डैम को पिछले वर्ष भी 1 अगस्त को बाढ़ से नुक्सान पहुंचा था।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पार्वती वैली के मलाणा में बादल फटने से मलाणा डैम को नुक्सान पहुंचा है। मलाणा डैम को पिछले वर्ष भी 1 अगस्त को बाढ़ से नुक्सान पहुंचा था। उसके बाद वहां मुरम्मत का काम चला था। मुरम्मत कार्य में लगी मशीनरी, टिप्पर व जीपें शुक्रवार को बादल फटने की घटना के कारण बह गईं। मुरम्मत के चलते जो काम किया था, उसे भी क्षति पहुंची है। डैम साइट पर हालांकि जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन कुछ टिप्पर, जीपें व मशीनरी बह गई।
आम आदमी पार्टी से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चौहकी निवासी शेरा नेगी ने बताया कि उनकी कंपनी प्रबंधन से बात हुई। वहां कुछ पिकअप जीपें, टिप्पर और मशीनरी बाढ़ में बह गई है। शुक्रवार को बादल फटने के कारण अचानक मलाणा नदी का जलस्तर बढ़ गया और डैम साइट पर अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे लोगों ने भागकर जान बचाई, लेकिन गाड़ियां व मशीनरी बाढ़ की चपेट में आ गए और करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया।
बता दें कि पिछले वर्ष भी 1 अगस्त को मलाणा में बादल फटने से बाढ़ आई थी। उस दौरान डैम के गेट बंद हो गए थे और अतिरिक्त पानी को बाहर नहीं निकाला जा सका। इससे डैम किनारे पर दीवार टूटी गई थी और डैम को नुक्सान हुआ। अब फिर 1 अगस्त को ही बादल फटने से मलाणा डैम साइट में तबाही हुई है।