Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 11:36 AM
मनाली के समीप बाहंग में अभिषेक ठाकुर पुत्र लाल चंद के मकान में आग लग गई। आग देखते ही देखते मकान की दूसरे मंजिल के 2 कमरों में फैल गई। आग से करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
मनाली, (सोनू): मनाली के समीप बाहंग में अभिषेक ठाकुर पुत्र लाल चंद के मकान में आग लग गई। आग देखते ही देखते मकान की दूसरे मंजिल के 2 कमरों में फैल गई। आग से करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। डी.एस.पी. मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
मनाली के समीप स्थित बाहंग में एक मकान में आग लग गई। घटना अभिषेक ठाकुर, पुत्र लाल चंद के घर की है, जहां आग देखते ही देखते मकान की दूसरी मंजिल के दो कमरों में फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से मकान में मौजूद सामान को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
डी.एस.पी. मनाली, के.डी. शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार की सहायता में जुटे हुए हैं। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन शुक्र है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।