Edited By Jyoti M, Updated: 29 Sep, 2025 04:25 PM

भुंतर में बिजली लाइन को ठीक करते समय एक विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलस गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार टेडी सिंह (38) पुत्र केशूराम निवासी खोड़ा आगे तहसील भुंतर जिला कुल्लू बिजली विभाग में...
कुल्लू, (शम्भूप्रकाश) : भुंतर में बिजली लाइन को ठीक करते समय एक विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलस गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार टेडी सिंह (38) पुत्र केशूराम निवासी खोड़ा आगे तहसील भुंतर जिला कुल्लू बिजली विभाग में काम करता है। वह भुंतर क्षेत्र में बिजली की लाइन को ठीक कर रहा था।
पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण बिजली की लाइनें प्रभावित हुई हैं, जिन्हें ठीक करने का इन दिनों काम चल रहा है। इसी दौरान कर्मचारी को करंट लगा और उसका पैर झुलस गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। ए.एस.पी. संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है।