विभिन्न स्थानों में फंसे 70 लोगों को किया रैस्क्यू

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jul, 2023 07:50 PM

kullu 70 people rescue

डी.सी. आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते आलू ग्राऊंड मनाली में 30 लोग किसान भवन में फंसे गए थे, लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

कुल्लू (ब्यूरो): डी.सी. आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते आलू ग्राऊंड मनाली में 30 लोग किसान भवन में फंसे गए थे, लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को सोमवार सुबह होमगार्ड के जवानों ने रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों से भारी बारिश के कारण 4 लोगों के ब्यास नदी में बहने की सूचना है। कसोल में भारी बारिश के कारण फंसे हुए 25 लोगों को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि आपदा के समय धैर्य से काम लें तथा बाढ़ का अंदेशा होने पर सुरक्षित स्थान पर जाएं। आम लोग और पर्यटक नदी-नालों और पानी के संभावित तेज बहाव वाले स्थानों से दूर रहें। भूस्खलन वाली पहाड़ी की तरफ या नदी के साथ लगती सड़क पर वाहन पार्क न करें तथा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करें। भारी बारिश के रैड अलर्ट पर सरकार और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

आपदा के समय यहां से लें सहायता
आपदा के समय किसी भी प्रकार की मदद के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकाल नंबर 1077 पर अवश्य कॉल करें। सभी जिलावासी आपदा के समय प्रशासन का सहयोग करें।

वृद्ध आश्रम से 15 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
डोभी के फोजल नाला में जलस्तर बढऩे से वृद्ध आश्रम में पानी भर गया था, यहां पर कुल 15 लोग थे, जिनमें 3 महिलाएं, 2 लड़कियां व 10 पुरुष मौजूद थे। इन लोगों को आश्रम से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!