दुनिया की सर्वश्रेठ सेना में शामिल है भारत की सेना : राज्यपाल

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Sep, 2023 08:47 PM

kinnaur indian army governor visit

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को अपने 3 दिवसीय दौरे के तहत जनजातीय जिला किन्नौर पहुंचे। उन्होंने समधू के सैन्य शिविर, भारत-तिब्बत सीमा बल की फॉरवर्ड पोस्ट लेपचा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।

किन्नौर/रिकांगपिओ (ब्यूरो/रिपन): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को अपने 3 दिवसीय दौरे के तहत जनजातीय जिला किन्नौर पहुंचे। उन्होंने समधू के सैन्य शिविर, भारत-तिब्बत सीमा बल की फॉरवर्ड पोस्ट लेपचा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाइब्रैंट विलेज योजना के तहत विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं तथा राज्यपाल का यह पहला जनजातीय जिला किन्नौर का दौरा है। राज्यपाल सोमवार सुबह समधू हैलीपैड पहुंचे, जहां पर ब्रिगेडियर आर.पी. सिंह. ब्रिगेड कमांडर ने राज्यपाल का स्वागत किया। लाहौल-स्पीति तथा किन्नौर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने करीब 13,000 फुट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत पुलिस बल की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी किया। वह लेपचा पोस्ट गए और यह पहला मौका है कि जब किसी विशिष्ट व्यक्ति ने इस पोस्ट का दौरा किया है। नियंत्रण रेखा पर बनी इस पोस्ट से तिब्बत के 3 गांव चुरुप, शकटोट और घुमुर नजर आते हैं। इस दौरान राज्यपाल को सैन्य अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि सेना के जवान किस तरह विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात यहां सीमाओं की चौकसी करते हैं।

PunjabKesari

लेपचा में आई.टी.बी.पी. की पोस्ट में जवानों के साथ बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वह भारत सीमा को सुरक्षित रखने वाले जवानों को सलाम करते हैं, जो शून्य से भी कम तापमान में सीमा की रक्षा करने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ डटे हैं। उन्होंने कहा कि वह जवानों के जज्बे को नमन करते हैं क्योंकि हर प्रकार की परिस्थितियों के लिए हमारे जवान तैयार हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत की सुरक्षा हमारे जवानों के कंधों पर है तथा भारत का हर व्यक्ति आई.टी.बी.पी. के जवानों के प्रति जो आदर रखता है, वह हमारे जवानों के जज्बे को बढ़ाता है। उन्होंने आई.टी.बी.पी. के जवानों को अपनी किसी भी प्रकार की समस्या उनके साथ सांझा करने के लिए भी प्रेरित किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर आई.टी.बी.पी. के कमांडैंट श्रीपाल ने राज्यपाल का स्वागत किया और बल की इस फ्रंटियर पोस्ट के बारे में अवगत करवाया, वहीं समधू सैन्य शिविर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने देवदार का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि सैनिकों का उत्साह, जज्बा और देश के लिए समर्पण अद्भुत है। इसलिए हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना में शामिल है। उन्होंने कहा कि दुश्मन के हर नापाक इरादों को ध्वस्त करने की क्षमता रखने वाले हमारे बहादुर सैनिक दिन-रात देश की सुरक्षा में तैनात हैं। समधू सैन्य शिविर के कमांडर ब्रिगेडियर आर.पी. सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया और शिविर के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

सीमावर्ती गांव के लोगों ने भी की राज्यपाल से भेंट
इसके अतिरिक्त सीमावर्ती गांव के लोगों ने भी राज्यपाल से भेंट कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें वाईब्रैंट विलेज कार्यक्रम के तहत यहां आने के लिए कहा था तथा यहां आकर मुझे अच्छा लगा कि अब अधोसंरचना विकास इस क्षेत्र में तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल अथवा अन्य सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के यह गांव सुदृढ़ हो सकें। इस अवसर पर लाहौल-स्पीति के उपायुक्त  राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने राज्यपाल को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, किन्नौर की उपायुक्त तोरूल रवीश, किन्नौर पुलिस अधीक्षक विवेक चहल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!