Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2022 10:53 PM

बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रों में पारा लुढ़क गया है। धूप खिलते ही हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन सुबह-शाम के समय सफर जोखिम भरा हो रहा है।
केलांग (ब्यूरो): बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रों में पारा लुढ़क गया है। धूप खिलते ही हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन सुबह-शाम के समय सफर जोखिम भरा हो रहा है। मनाली-लेह मार्ग सहित दारचा-शिंकुला-पद्दुम व ग्रांफू -सुमदो मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों पर मौसम के बदलते तेवर कभी भी भारी पड़ सकते हैं। लाहौल-स्पीति पुलिस ने सरचू से चैक पोस्ट को हटा लिया है, लेकिन बी.आर.ओ. का अस्थायी ट्रांजिट कैंप लेह-मनाली मार्ग पर सफर करने वालों का सहारा बना हुआ है। लेह मार्ग पर सफर करने वालों को अब मौसम का विशेष ध्यान रखना होगा। 426 कि.मी. लंबे इस मार्ग पर मनाली के दारचा से लेह के उपसी तक का सफर जोखिम भरा होगा। हालात को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दर्रों को आर-पार करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। प्रशासन ने सफर करने वालों से समय सीमा का पालन करने का आग्रह किया है ताकि अचानक होने वाली बर्फबारी राहगीरों पर भारी न पड़े। पुलिस ने शिंकुला, कुंजुम व बारालाचा दर्रे में संभलकर सफर करने की सलाह दी है।
दर्रों को पार करती बार समय सीमा का ध्यान रखें चालक
एस.पी. लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग में लाहौल-स्पीति पुलिस ने सरचू से चैक पोस्ट को हटा लिया है। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तथा दारचा-शिंकुला सड़क सुबह 9 से 3 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। कोकसर-लोसर-काजा राजमार्ग 9 बजे से एक बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। पांगी-किलाड़ राजमार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। वाहन चालक दर्रों को पार करती बार समय का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही सफर करें।