Edited By Jyoti M, Updated: 16 Sep, 2024 03:50 PM
हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार के खिलाफ इसी रोष को लेकर 20 सितम्बर को पैंशनर्ज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। यह फैसला रविवार को पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा कोर कमेटी की आपातकाल...
धर्मशाला, (ब्यूरो): हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार के खिलाफ इसी रोष को लेकर 20 सितम्बर को पैंशनर्ज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। यह फैसला रविवार को पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा कोर कमेटी की आपातकाल बैठक में लिया गया।
धर्मशाला में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा के प्रधान सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ते की 3 किस्तों की अदायगी को न करना व 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पैंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन को देने बारे कोई भी घोषणा नहीं करने पर सरकार को जमकर घेरा।
पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के आह्वान पर अब प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी 20 सितम्बर को सभी जिलों के मुख्यालयों में रैली निकाल कर धरना-प्रर्दशन व आंदोलन शुरू करेंगे।