Edited By Rahul Singh, Updated: 11 Aug, 2024 11:51 AM
स्मार्ट सिटी धर्मशाला कोतवाली बाजार में टैक्सी स्टैंड के पास की पहाड़ी बरसात के मौसम में प्रति दिन धंसती जा रही है। इस वजह से पहाड़ी के नीचे बन रही करोड़ों की बहुमंजिला पार्किंग को खतरा पैदा हो गया है। बता दें कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान न दिया गया...
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला कोतवाली बाजार में टैक्सी स्टैंड के पास की पहाड़ी बरसात के मौसम में प्रति दिन धंसती जा रही है। इस वजह से पहाड़ी के नीचे बन रही करोड़ों की बहुमंजिला पार्किंग को खतरा पैदा हो गया है। बता दें कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान न दिया गया तो एक बड़ा हादसा हो सकता है ओर नुकसान भी। इसके साथ ही पर्यटन निगम के धौलाधार होटल और नगर निगम के सामुदायिक भवन को भी खतरा है।
यह भी पढ़ें- Shimla: 100 करोड़ की लागत से बनेगा पहला ऊर्जा दक्षता आधुनिक व्यवसायिक परिसर
जानकारी के अनुसार टैक्सी स्टैंड से बस अड्डा तक काफी मोटी कंक्रीट की सड़क बनाई गई है, जिसके वजन से पहाड़ी बैठना शुरू हो गई है। इस वजह से वहां बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गई हैं। इस वजह से स्टैंड पर खड़ीं टैक्सियों के लिए खतरा बना हुआ है।