Edited By Jyoti M, Updated: 02 Oct, 2024 10:29 AM
उपमंडल की टींहरी पंचायत ने प्रवासी फेरीवालों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है। पंचायत प्रधान वीरेंन्द्र कुमार ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है।
हिमाचल डेस्क (जोशी): उपमंडल की टींहरी पंचायत ने प्रवासी फेरीवालों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है। पंचायत प्रधान वीरेंन्द्र कुमार ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि टीहरी पंचायत थाना खुंडियां के अधीन है।
अतः किसी अन्य पुलिस थाना के पंजीकरण का प्रवासी टीहरी पंचायत में घूमता हुआ पाया गया तो उसका सामान जब्त करने के साथ- साथ उसे 500 से एक हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा।
उन्होंने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को घरों में न घुसने दें और स्थानीय स्तर पर खरीददारी को बढ़ावा दें। पंचायत के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें व किसी अन्जान व्यक्ति को पनाह न दें।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here