Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2026 05:02 PM

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नंबर-1 कांगड़ा के उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना है। 11 केवी कांगड़ा नंबर-II फीडर के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 5 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नंबर-1 कांगड़ा के उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना है। 11 केवी कांगड़ा नंबर-II फीडर के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 5 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पेड़ों की टहनियों की कटाई और लाइनों के सामान्य रखरखाव के चलते यह शटडाऊन लिया गया है। इस दौरान 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता पुलकित दीक्षित ने बताया कि इस मरम्मत कार्य के चलते बीरता बंगला, गर्ग कालोनी, सेवकरा, छेव, निफ्ट, माता का बाग, नटेहड़, तालपुरा, डूंगा बाजार, मंदिर बाजार, कांगड़ा मंदिर, मिशन हाऊसिंग बोर्ड, मिनी सचिवालय, जज आवास, बीडीओ आवास, वाल्मिकी मोहल्ला, सब्जी मंडी, गुप्त गंगा, जल शक्ति विभाग का रैस्ट हाऊस, छोटी हलेड़ और पुष्प विहार इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी
सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 5 जनवरी को मौसम खराब रहता है या किसी तकनीकी कारण से कार्य पूरा नहीं हो पाता है तो यह रखरखाव का कार्य अगले दिन किया जाएगा। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।