Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2025 10:57 AM

विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत मंगलवार 30 दिसम्बर को 11 के.वी. बिलासपुर व 11 के.वी. खैरियां फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के कारण इन फीडरों के तहत आने वाले गांव सूखा तालाब हरिपुर, बिलासपुर, धार धंगड़, झकलेड़, खैरियां, बौंगता व अमलोह आदि गांवों...
हरिपुर : विद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत मंगलवार 30 दिसम्बर को 11 के.वी. बिलासपुर व 11 के.वी. खैरियां फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के कारण इन फीडरों के तहत आने वाले गांव सूखा तालाब हरिपुर, बिलासपुर, धार धंगड़, झकलेड़, खैरियां, बौंगता व अमलोह आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
हरिपुर से 33 के. वी. नगरोटा सूरियां के 33 के.वी. मीटर लगाने के लिए कम्पनी कार्य कर रही है, जिस कारण नगरोटा सूरियां में विद्युत सप्लाई सुबह 10 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने दी।