Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2026 04:55 PM

10 जनवरी को 11 के.वी. धीरा फीडर की उचित मुरम्मत तथा रखरखाव का कार्य आरंभ किए जाने के कारण विद्युत उपमंडल डरोह के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभाग कार्यालय धीरा के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों धीरा, कुहाना, नौरा, डईं और गांव रक्कड़ में सुबह 9.30 बजे...
कांगड़ा : 10 जनवरी को 11 के.वी. धीरा फीडर की उचित मुरम्मत तथा रखरखाव का कार्य आरंभ किए जाने के कारण विद्युत उपमंडल डरोह के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभाग कार्यालय धीरा के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों धीरा, कुहाना, नौरा, डईं और गांव रक्कड़ में सुबह 9.30 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल डरोह के सहायक अभियंता सुभाष कुमार ने दी।