Edited By Jyoti M, Updated: 22 Oct, 2024 10:16 AM
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल रैतके अंतर्गत आने वाले गावों में 23 अक्तूबर को पहाड़ा, रैत, बसनूर, नेरटी, परई इत्यादि और 24 अक्तूबर को राजोल, धनोटू, सूड़ी, लोअर अनसुई, भाटी, डोला इत्यादि और 25 अक्तूबर को बैंटलू, कुठमां, एयरपोर्ट,...
हिमाचल डेस्क (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल रैतके अंतर्गत आने वाले गावों में 23 अक्तूबर को पहाड़ा, रैत, बसनूर, नेरटी, परई इत्यादि और 24 अक्तूबर को राजोल, धनोटू, सूड़ी, लोअर अनसुई, भाटी, डोला इत्यादि और 25 अक्तूबर को बैंटलू, कुठमां, एयरपोर्ट, भोई, अप्पर अनसुई इत्यादि और 26 अक्तूबर को मकरोटी, केटलु, खदियाडा, मेहरना, त्रैम्बला इत्यादि में बिजली की तारों के साथ लगती टहनियों को काटा जाएगा।
इस कारण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने दी।