Edited By Kuldeep, Updated: 29 Apr, 2025 06:34 PM

बैजनाथ थाना के अंतर्गत बिहार निवासी ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के कारण का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
कांगड़ा (कालड़ा): बैजनाथ थाना के अंतर्गत बिहार निवासी ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के कारण का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जैसे उसे फंदे पर लटका हुआ देखा तो उसे उतारकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया जहां धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।