Edited By Rahul Singh, Updated: 24 Aug, 2024 11:05 AM
ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत गत दिवस 50 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे रैफर करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया। रात्रि उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कांगड़ा, (कालड़ा): ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत गत दिवस 50 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे रैफर करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया। रात्रि उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति तपेदिक की बीमारी से पीड़ित था तथा उसकी दवाई ले रहा था। रात्रि उसने गलती से दवाई की जगह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।
साथ ही, क्षेत्र में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है और लोगों को जहरीले पदार्थों के संपर्क से बचने के लिए सिखाया जा रहा है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।