Edited By Vijay, Updated: 08 Mar, 2025 06:53 PM

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बेटी काजल राय सदाना भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट जज एडवोकेट जनरल बनी हैं। भारतीय सेना की चेन्नई स्थित ऑफिसर एकैडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आऊट....
मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बेटी काजल राय सदाना भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट जज एडवोकेट जनरल बनी हैं। भारतीय सेना की चेन्नई स्थित ऑफिसर एकैडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आऊट परेड में काजल सदाना ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट जज एडवोकेट जनरल बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस दौरान काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटा भाई आशुतोष सदाना भी उपस्थित रहे। काजल राय सदाना को पीओपी के बाद भारतीय सेना ने सिकिम्म में पहली पोस्टिंग दी है। काजल ने जमा दो की परीक्षा डीएवी मंडी, ला की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी और उसके बाद एलएलएम की डिग्री नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से हासिल की है।
2 बार मिली असफलता, तीसरी बार पूरे देश में किया टॉप
लॉ करने के बाद काजल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का जुनून पाल लिया था। काजल ने 2 बार एसएससी की परीक्षा दी, लेकिन किसी न किसी वजह से उसकी सिलैक्शन नहीं हो सकी। इसके बाद भी काजल ने अपने सपने से मुंह नहीं मोड़ा और तीसरी बार फिर से यह परीक्षा दी, जिसमें न सिर्फ काजल को सफलता मिली, बल्कि उसने पूरे देश में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद अब काजल ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट जज एडवोकेट जनरल बनने का सपना पूरा कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here