Edited By Kuldeep, Updated: 02 Oct, 2023 05:53 PM

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद विदेशी श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी ने उन्हें शक्तिपीठ की समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई तथा कुल पुरोहित कपिल शर्मा ने उनसे...
ज्वालामुखी (नितेश): शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद विदेशी श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी ने उन्हें शक्तिपीठ की समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई तथा कुल पुरोहित कपिल शर्मा ने उनसे विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। विदेशी श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की साक्षात ज्योतियों को देखकर इसे चमत्कार से कम नहीं माना। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के युवक से शादी करके वह बहुत खुश महसूस कर रही हैं। यूरोप से 8 सदस्यों ने पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।