हिमाचल में फिर बारिश का तांडव: जरोल में जुगाड़ खड्ड उफान पर.. बाज़ार, घर और दुकानें पानी में डूबी

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Jul, 2025 01:25 PM

jugaad khad in jarol is in spate market houses and shops submerged in water

मंडी जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। 30 जून की रात को आई प्राकृतिक आपदा से पहले ही जूझ रहे सराज क्षेत्र को इस नई बारिश ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। सोमवार सुबह सराज के जरोल से एक और भयावह...

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। 30 जून की रात को आई प्राकृतिक आपदा से पहले ही जूझ रहे सराज क्षेत्र को इस नई बारिश ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। सोमवार सुबह सराज के जरोल से एक और भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें बाज़ार की सड़क पूरी तरह से नाले में बदल गई है।

जरोल में जुगाड़ खड्ड का तांडव

भारी बारिश के कारण जरोल में जुगाड़ खड्ड उफान पर है, जिसका पानी बाज़ार में घुस गया है। इससे कई घरों और दुकानों में बाढ़ का पानी भर गया है, और कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि 30 जून को भी जरोल क्षेत्र को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा था।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंडी सहित 6 अन्य ज़िलों के लिए आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे इन ज़िलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह मौसम खराब बने रहने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन भी राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!