हिमाचल में जियो ट्रू 5जी लॉन्च, CM सुक्खू ने शिमला से किया उद्घाटन

Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2023 04:51 PM

jio true 5g launch in himachal

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला से हिमाचल प्रदेश में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को शिमला के अलावा बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर तथा उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला से हिमाचल प्रदेश में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को शिमला के अलावा बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर तथा उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में एक साथ लॉन्च किया गया। लॉन्च के अवसर पर लोक निर्माण विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जियो के सीईओ-नॉर्थ कपिल अहूजा और सीईओ-हिमाचल प्रदेश अतुल कंसल भी मौजूद रहे। आज से जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वैलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित जियो यूजर्स को 14 फरवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 2023 के अंत तक प्रदेश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में जियो ट्रू 5जी की कवरेज मिलने लगेगी। पर्यटन के साथ जियो ट्रू 5जी विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नैंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में राज्य के लोगों के लिए विकास की असीम संभावनाएं पैदा करेगा। 5जी के फायदों को दिखाने के लिए जियो ने कम्युनिटी क्लीनिक मेडिकल किट, एआर-वीआर डिवाइस और जियो ग्लास को भी यहां प्रदर्शित किया।
PunjabKesari

5जी सेवाओं के विस्तार से और मजबूत होगा राज्य का डिजिटल ढांचा
लॉन्च के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के खासकर शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और नादौन के लोगों को जियो की 5जी सेवाओं की शुरूआत पर बधाई देते हुए कहा कि ये लॉन्च राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिन्हें जियो की 5जी सेवाओं से अत्यधिक लाभ होगा। 5जी सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों आदि सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिये असीम अवसर और समृद्ध अनुभव लेकर आएंगी। यह पर्यटन, ई-गवर्नैंस, स्वास्थ्य देखभाल, बागवानी, कृषि, स्वचालन, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, आईटी और विनिर्माण, कृत्रिम आदि क्षेत्रों में भी मूलभूत परिवर्तन लाएंगी। हम सभी ने महामारी के दौरान डिजिटल कनैक्टिविटी के लाभों को देखा है। 5जी सेवाओं के विस्तार से राज्य का डिजिटल ढांचा और मजबूत होगा।

प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी 5जी सेवाएं
इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जियो ट्रू 5जी के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। जियो हिमाचल में उपयोगकर्ताओं खासकर नौजवानों के लिए सबसे पसंदीदा ऑप्रेटर और प्रौद्योगिकी ब्रांड है और ये लॉन्च राज्य के लोगों खासकर नौजवानों के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के लाखों जियो यूजर्स अब जियो ट्रू 5जी टैक्नोलॉजी का लाभ उठा सकेंगे। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही प्रदेश को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नैटवर्क मिलेगा बल्कि इससे शिक्षा, पर्यटन उद्योग, ऑटोमेशन, मैन्युफैक्चरिंग, बागवानी, फूड प्रोसैसिंग इंडस्ट्री, कृषि, ई-गवर्नैंस, आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस, गेमिंग, हैल्थकेयर, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे। 5जी सेवाएं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी और विकास गति को तेज करने में मदद करेंगी तथा सरकार-नागरिक इंटरफेस को भी और बेहतर बनाएंगी। 

क्या है जियो ट्रू 5जी 
बता दें कि जियो ट्रू 5जी भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नैटवर्क है क्योंकि यह 4जी नैटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर पर चलता है। यही नहीं, जियो के पास 700 मैंगाहर्ट्ज, 3500 मैगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पैक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!