Kangra: ज्वाली की सुजाता ने पास की जेआरएफ-नेट की परीक्षा

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 05:07 PM

jawali s sujata passed the jrf net exam

उपमंडल जवाली के अन्तर्गत ढन गांव की सुजाता ने जीव विज्ञान विषय में जेआरएफ-नेट की परीक्षा पास की है।

ज्वाली  (ललित ) : उपमंडल जवाली के अन्तर्गत ढन गांव की सुजाता ने जीव विज्ञान विषय में जेआरएफ-नेट की परीक्षा पास की है। सुजाता ने जीव विज्ञान विषय में 99.78 परसेंटाइल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर 70वां रैंक हासिल किया है। एनटीए की ओर से आयोजित जेआरएफ-नेट की परीक्षा में जीव विज्ञान विषय में राष्ट्रीय स्तर आयोजित परीक्षा में 72009 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सुजाता ने इसमें 70वां रैंक हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है।

सुजाता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों का दिया है। सुजाता ने अपनी बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली से उत्तीर्ण की है। सुजाता के पिता पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं और माता ज्योति मनकोटिया गृहणी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Inspection at 8pm local time

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!