Edited By kirti, Updated: 15 Jul, 2019 12:46 PM
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मन्दिर में रविवार छुट्टी वाले दिन यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिर की व्यवस्था को संभालने के लिए मन्दिर न्यास को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। मन्दिर में रविवार को 35 हजार यात्रियों ने परिवार सहित मां के दर्शन...
ज्वालामुखी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मन्दिर में रविवार छुट्टी वाले दिन यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिर की व्यवस्था को संभालने के लिए मन्दिर न्यास को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। मन्दिर में रविवार को 35 हजार यात्रियों ने परिवार सहित मां के दर्शन करके पुण्य फल प्राप्त किया। मन्दिर में भक्तों ने परिक्रमा मार्ग से होते हुए लाइनों में लगकर मां के जयकारे लगाते हुए पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन करके कन्या पूजन किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि यात्रियों को यहां पर हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।