Himachal: लाहौल में एक हजार पर्यटक रैस्क्यू, शिमला में 12 साल बाद दिसम्बर में बर्फबारी

Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 09:32 PM

one thousand tourists rescued in lahaul

लाहौल-स्पीति व मनाली पुलिस जवानों ने जिस्पा सहित सिस्सू व धुंधी में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित उनके होटलों में पहुंचा दिया है।

मनाली/शिमला (सोनू/संतोष): लाहौल-स्पीति व मनाली पुलिस जवानों ने जिस्पा सहित सिस्सू व धुंधी में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित उनके होटलों में पहुंचा दिया है। 8 दिसम्बर को लाहौल सहित अटल टनल व इसके आसपास के इलाके में हिमपात शुरू होने के कारण दारचा, जिस्पा, सिस्सू व अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में काफी ज्यादा पर्यटक व अन्य वाहन फंस गए। अधिकतर पर्यटक जिंगजिंगबार के समीप फंस गए। महाराष्ट्र के 25 पर्यटकों को स्थानीय युवाओं ने अपने होम सटे में ठहराया।

सोमवार को सभी को सुरक्षित मनाली भेज दिया। दूसरी ओर रविवार रात 12 बजे तक 1000 पर्यटक वाहनों को सुरक्षित मनाली की तरफ भेजा गया। इसके अतिरिक्त सिस्सू की तरफ ज्यादा हिमपात होने के कारण करीब 200 पर्यटक वाहन फंस गए थे जिनमें करीब 500 से अधिक पर्यटक फंसे थे। इन सभी वाहनों को रात के समय लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा अटल टनल की तरफ भेजा गया था जिनमें से फोर बाय फोर वाहनों को मनाली की तरफ भेज दिया गया था। करीब 150 वाहनों को अटल टनल रोहतांग के दक्षिण छोर पर सुरक्षित खड़ा करवाया गया तथा इन वाहनों में फंसे पर्यटकों को निजी वाहनों द्वारा देर रात 3 बजे तक सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया। यह अभियान रात भर चलता रहा।

राजधानी शिमला में 12 वर्ष उपरांत दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में बर्फबारी हुई है। यहां 2.5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है, जबकि रविवार शाम को लगी झड़ी के बाद पहाड़ों की चोटियां बर्फ से लकदक हो उठी है। सबसे अधिक कोकसर में 6.7 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है। खदराला और जुब्बल में 5, चौपाल में 4, सांगला में 3.6, केलांग में 3, निचार व गोंंदला में 2.5, कल्पा में 1.8 व पूह में 1 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिसके चलते सोमवार को सिरमौर व लाहौल स्पीति जिलों में 2 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से एक सप्ताह तक मौसम के पूरी तरह से साफ व शुष्क रहने के आसार है। शिमला से लेकर कसौली, कुल्लू, मनाली आदि पर्यटक स्थलों में सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ी।

रोहतांग दर्रे में एक फुट हिमपात
13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फुट हिमपात हुआ है। रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे में भी एक फुट बर्फ की चादर बिछी है। रविवार को मौसम ने करवट बदली और हिमपात का क्रम शुरू हो गया जो सोमवार को दिनभर जारी रहा। मनाली में दिन भर बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर बाद माल रोड में बर्फ के फाहे भी गिरे लेकिन बारिश न होने से किसानों-बागवानों को कोई राहत नहीं हुई। लाहौल के कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, अटल टनल रोहतांग के पोर्टल सहित मनाली के राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, फातरु, सोलंग नाला में बर्फ की हल्की परत बिछी है।

सोमवार को लाहौल सहित कुल्लू की समस्त चोटियों में हिमपात हुआ। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं। हिमपात के बाद एकाएक सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ौतरी हुई है। सोमवार को पर्यटकों ने धुंधी, अटल टनल व सोलंग नाला में बर्फ के फाहों का आनंद उठाया। चम्बा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर चल रही है। रविवार को जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी में ताजा हिमपात हुआ है। पांगी में करीब एक इंच हिमपात दर्ज किया गया है। इसके अलावा भरमौर के ऊंचे पहाड़ों पर भी बर्फबारी हुई है।

2 नैशनल हाईवे व 15 सड़कें अवरूद्ध
ताजा हिमपात 2 नैशनल हाईवे, 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर बंद चले हुए थे, जिनमें से 72 सड़कों और 439 बिजली ट्रांसफार्मरों को विभागीय मशीनरी व कर्मचारियों ने दुरूस्त बना दिया है, लेकिन कुल्लू जिला में एन.एच.-03 रोहतांग पास और लाहौल स्पीति जिला में एनएच-505 अवरूद्ध बना हुआ है। इसके अलावा 15 सड़कें और 18 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चले हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!