Edited By Vijay, Updated: 05 Jan, 2025 04:24 PM
उप रोजगार कार्यालय करसोग ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन रोजगार का मौका प्रदान किया है। एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
करसोग (धर्मवीर गौतम): उप रोजगार कार्यालय करसोग ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन रोजगार का मौका प्रदान किया है। एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।
उप रोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि आवेदकों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व उससे अधिक, आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 सैंटीमीटर एवं उससे अधिक और वजन 55 से 95 किलोग्राम होना चाहिए। चयनित आवेदकों को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 15000 से 17000 और 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19500 से 22000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
साक्षात्कार 10 जनवरी 2025 को उप रोजगार कार्यालय करसोग में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम, रोजगार पंजीकरण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.eemis.hp.nic.in पर जाकर अपनी लॉगइन आईडी बना सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here