Edited By Vijay, Updated: 18 Jul, 2025 03:29 PM

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की शोभायात्रा स्वच्छता की थीम पर निकलेगी। वहीं शोभायात्रा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं को इस बार 11,000 रुपए नजराना मिलेगा।
चम्बा (काकू): इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की शोभायात्रा स्वच्छता की थीम पर निकलेगी। वहीं शोभायात्रा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं को इस बार 11,000 रुपए नजराना मिलेगा। नगर परिषद ने नजराना राशि काे 3,500 रुपए बढ़ा दिया है। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। बता दें कि पहले शोभायात्रा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं को 7,600 रुपए नजराना मिलता था। अब इसे बढ़ाकर 11,000 रुपए कर दिया गया है। यह निर्णय शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शोभायात्रा उपसमिति की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता मिंजर मेला शोभायात्रा उप समिति की संयोजक एवं नगर परिषद चम्बा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने की। बैठक में नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, एसडीओ संजीव शर्मा और जेई नितिका भी विशेष तौर से मौजूद रहीं। मिंजर मेले में कुल 6 देवी-देवता शामिल होते हैं। उन्हें हर वर्ष प्रशासन की ओर से नजराना दिया जाता है।
नीलम नैय्यर ने बताया कि मिंजर मेले की शोभायात्रा में "हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी" के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और वरिष्ठ नागरिक स्वच्छता का संदेश देते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को और आकर्षक बनाने के लिए बैठक में और सुझाव भी लिए गए। शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे मिंजर मेले की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं उन्हाेंने यह भी बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल करने की योजना बनाई है।