Edited By Vijay, Updated: 05 Mar, 2025 08:52 PM

अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव बुधवार दोपहर बाद राज देवता माधोराय की अगुवाई में अंतिम जलेब के साथ संपन्न हो गया। राज देवता माधोराय के मंदिर से दोपहर बाद शुरू हुई जलेब में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव बुधवार दोपहर बाद राज देवता माधोराय की अगुवाई में अंतिम जलेब के साथ संपन्न हो गया। राज देवता माधोराय के मंदिर से दोपहर बाद शुरू हुई जलेब में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित रहीं। जलेब राज देवता माधोराय मंदिर से लेकर पड्डल मैदान तक निकाली गई जिसमें राज देवता माधोराय की पालकी के साथ एक दर्जन से अधिक देवरथ चले। जलेब में देवताओं के साथ नाचते-गाते देवलुओं का नजारा भव्य बना। राज्यपाल ने जलेब से पहले राज देवता माधोराय और आराध्य देव बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों पर जलेब चौहाटा, मोती बाजार, समेखतर, बालकरूपी व भूतनाथ बाजार होते हुए चौहाटा से पड्डल मैदान में संपन्न हुई।

अद्भुत है मंडी का महाशिवरात्रि महोत्सव : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि मंडी का महाशिवरात्रि महोत्सव अद्भुत है, जहां पर भगवान शिव का वास है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिवरात्रि केवल एक त्यौहार नहीं है, बल्कि आस्था, तपस्या और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिव का त्रिशूल हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, जबकि उनका डमरू सृजन और विनाश के शाश्वत चक्र का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अस्पृश्यता और भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों से ऊपर उठकर एकजुट और समृद्ध हिमाचल प्रदेश बनाने की अपील की। इससे पहले राज्यपाल ने माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म जारी की
राज्यपाल ने नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म चिट्टा जारी की। यह फिल्म मुख्यता चिट्टे सहित नशे के बढ़ते प्रचलन व इससे जुड़ी समस्याओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई है। राज्यपाल ने नशा निवारण जैसी पहलों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया और कहा कि यदि युवा स्वयं इस समस्या से लड़ने के लिए सामने आएंगे तो हम अपने समाज को नशा मुक्त बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि समाज जागरूक बनेगा तो नशीले पदार्थों की मांग में कमी आएगी, जिससे नशा तस्करों की सप्लाई चेन भी टूटेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here