बिलासपुर शहर में लागू होगा इंटीजेंटस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Jan, 2022 04:40 PM

intelligent traffic management will be implemented in bilaspur city

अब बिलासपुर शहर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं। अब बिलासपुर के बस स्टेंड चौक पर इंटीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत तीसरी आंख यातायात नियमां की उल्लंघना करने वालों पर पूरी नजर रखेगी।

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : अब बिलासपुर शहर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं। अब बिलासपुर के बस स्टेंड चौक पर इंटीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत तीसरी आंख यातायात नियमां की उल्लंघना करने वालों पर पूरी नजर रखेगी। बल्कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों को एसएमएस के माध्यम से चालान भी मिल जाएगा। वहीं यहां पर अब कोई यातायात पुलिस कर्मी भी नहीं होगा। सारी निगरानी वहां पर लगे कैमरे करेंगे। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी एसआर राणा ने कहा कि बिलासपुर शहर में इस व्यवस्था को बहरहाल 31 जुलाई तक ट्रायल आधार पर चलाया जाएगा। उसके बाद एक फरवरी से लागू कर दिया जाएगा।

इंटीजेंटस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगे कैमरों की मदद से बिना हैलमेट, तीन सवारियों एवं ओवर स्पीड पर पूरी नजर रहेगी। जो भी व्यक्ति उपरोक्त यातायात नियमों की उल्लंघना करेगा, यह कैमरे उन्हें वाहनों की नंबर प्लेट को दोनों तरफ से रिकार्ड कर लेगा, और चालान अपने आप ऑनलाईन एसएसम के माध्यम से उनके मोबाईल नंबर पर चला जाएगा। इसके अलावा जो भी संदेहात्मक वाहन का जो भी नंबर दर्ज होगा, उस नंबर पर भी नजर रखेगा। इसके अलावा चोरों की वारदातों को रोकने व आसामाजिक तत्वों तथा कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी। एसपी राणा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में श्री नयना देवी एवं बरमाणा में भी इंटीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की योजना है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों की अनुपालना करने का आग्रह किया है।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!