हमीरपुर में राष्ट्रध्वज का अपमान, लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा

Edited By Simpy Khanna, Updated: 30 Sep, 2019 01:52 PM

insult of national flag in hamirpur

देश की आन बान और शान तिरंगा हमीरपुर में बदहाल हालत में है और एक साल में चैथी बार तिरंगा के फटने से देश भक्तों में गहरा रोष पनप रहा है। बार-बार तिंरगा फटने से जिला प्रशासन के द्वारा तिरंगा में घटिया कपड़ा लगाने के लिए भी कयास लगाए जा रहे है

हमीरपुर (अरविंदर) : देश की आन बान और शान तिरंगा हमीरपुर में बदहाल हालत में है और एक साल में चैथी बार तिरंगा के फटने से देश भक्तों में गहरा रोष पनप रहा है। बार-बार तिंरगा फटने से जिला प्रशासन के द्वारा तिरंगा में घटिया कपड़ा लगाने के लिए भी कयास लगाए जा रहे है।
PunjabKesari

हमीरपुर के सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल खेल मैदान में लगाए हुए 134 फीट उंचे तिरंगा कुछ दिनों से फटा हुआ लहरा रहा है लेकिन जिला प्रशासन को कानों कान खबर नहीं है। वहीं फटे हुए तिरंगा के लहराने के बारे में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को पूछा गया तो उन्होंने तिरंगा फटने के लिए तेज हवा का चलना बताया है।
PunjabKesari

उपायुक्त ने कहा कि तिरंगा के कपड़े में क्वालिटी ठीक रखी गई है लेकिन हवा के तेज चलने से तिरंगा फट रहा है। उधर हमीरपुर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि बाल स्कूल मैदान में तिरंगा सही जगह पर लगाया गया है और उन्हें झंडे के फटने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में उपायुक्त से बात करके शिमला में लगाए गए झंडे की तरह यहां पर भी ऐसा झंडा लगाया जाएगा जो ज्यादा देर तक चले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!