Himachal: शादी में चल रहा था डांस, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार! 28 लाेग हुए घायल

Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2025 06:59 PM

incident at wedding 28 people injured

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल चुराह में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा पेश आया है। क्षेत्र की जुंगरा पंचायत के शव्हा गांव में एक लकड़ीनुमा कच्चे मकान की छत गिरने से 28 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

तीसा (सुभान दीन): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल चुराह में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा पेश आया है। क्षेत्र की जुंगरा पंचायत के शव्हा गांव में एक लकड़ीनुमा कच्चे मकान की छत गिरने से 28 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर किया गया है।

नाटी देखते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शव्हा गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। घर के आंगन में पारंपरिक 'जातर की नाटी' का आयोजन हो रहा था। नाच-गाने का आनंद लेने के लिए करीब 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे मकान की कच्ची छत पर बैठे हुए थे। इसी बीच ज्यादा वजन होने के कारण लकड़ी का बीम अचानक टूट गया और छत भरभराकर नीचे गिर गई।

बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों के मुताबिक छत पर करीब 100 लोग मौजूद थे, जिनका भार मिट्टी और लकड़ी से बना पुराना मकान नहीं सह सका। गनीमत यह रही कि जब छत टूटी, उस वक्त नीचे के कमरे में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जानमाल का बड़ा नुक्सान हो सकता था। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम और चीख-पुकार में बदल गईं।

हादसे में ये हुए घायल
हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने 28 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। हादसे में नीमो पत्नी पूर्ण चंद गावं शिकारी, मुस्कान पुत्री जीत सिंह गांव शिकारी, ठाकुरी पत्नी पवन गांव कुवांरूई, जानकी पत्नी महेंद्र कुवारूंई, यातेश्वरी पत्नी देंवेंद्र गांव कुवांरूई, लाल देई पत्नी नंद लाल, सविता पत्नी संजू गांव कुवारूईं लक्ष्मी पत्नी राम लाल गांव भटका, ज्योति पत्नी जयदयाल, गांव कुवारूई, महक पत्नी जय सिंह, हस्तु किश्न चंद गांव सरला गांव मान सिंह, चंपा पत्नी चमन लाल निवासी गांव कुवारूईं गोपाली पत्नी देवी सिंह गांव छरोट, चंद्र कांता पत्नी तेज सिंह गांव चनवास, मनीषा पत्नी योग राज गांव कुवारूईं, रूद्रा पुत्र देवेंद्र गांव कुवारूईं, सात्विक पुत्र देवेंद्र गांव कुवारूईं, शालुका पत्नी देवेंद्र कवारूई, देव राज पुत्र भागी राम गांव कुवारूई, सक्षम पुत्र संजीव गांव कुवारूई, चनी देवी पत्नी लाल चंद, कवारूई, रीता पत्नी पवन कुवारूई, नारो पत्नी जगदीश गांव कुवारूई, बलदेव पुत्र भागी गांव कुवारूईं, दिव्या पुत्री पवन गांव कुवारूई, भावना पुत्री वेली राम कुवारूई, लेख राज पुत्र वेली राम कुवारूई घायल हुए हैं। इनमें से सरला पत्नी मान सिंह, रूद्रा पुत्र देवेंद्र और रीता पत्नी पवन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है।

तीसा अस्पताल पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार, घायलाें का जाना हाल
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चुराह राजेश जरयाल और तहसीलदार आशीष ठाकुर ने तीसा अस्पताल का दौरा किया। एसडीएम राजेश जरयाल ने बताया कि प्रशासन ने घायलों का हाल जाना है और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!