Edited By prashant sharma, Updated: 10 Dec, 2020 03:14 PM

घुमारवीं में पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने अवैध रूप से जा रहे एक शहतूत व एक पापलर की लकड़ी से भरे ट्रक पकडे़ है। इन ट्रक में इस लकड़ी को अवैध रूप से ले जा रहा था।
घुमारवीं (मुकेश गौतम) : घुमारवीं में पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने अवैध रूप से जा रहे एक शहतूत व एक पापलर की लकड़ी से भरे ट्रक पकडे़ है। इन ट्रक में इस लकड़ी को अवैध रूप से ले जा रहा था। सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने घुमारवीं के समीप शक के आधार पर ट्रक नंबर एचपी 2787 व एच89 5773 को रोका तो उसमें से ट्रक नंबर एचपी 2787 में पापलर व एच 89 5773 में शहतूत की लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस दल ने जब इनके चालकां से इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। पुलिस ने बाद में इस मामले को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार इन ट््रकों में भरी शहतूत व पापलर की लकड़ी को हमीरपुर से यमुना नगर हरियाणा ले जा रहा था। वन विभाग ने इन गाड़ियों को जब्त किया। तथा बाद में दस-दस हजार रूपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया है। उधर डीएफओ अवनी भूषण ने मामले की पुष्टि की है।