Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 09:20 PM
आईजीएमसी शिमला के हाल ही में शुरू हुए ट्रामा सैंटर के लिए तीन कैजुअल्टी मैडीकल ऑफिसरों की तैनाती की गई है।
शिमला (संतोष): आईजीएमसी शिमला के हाल ही में शुरू हुए ट्रामा सैंटर के लिए तीन कैजुअल्टी मैडीकल ऑफिसरों की तैनाती की गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं, जिससे 3 डाक्टरों को कैजुअल्टी मैडीकल ऑफिसर बनाया गया है। आदेशों के तहत एम.ओ. आर्थोपैडिक डा. अमित शर्मा, एमओ सर्जरी डा. विजय वर्मा और एम.ओ. रैडियोथैरेपी डा. आशुतोष को ट्रामा सैंटर में कैजुअल्टी मैडीकल ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है, इन्हें जल्द ही अपनी ज्वाइनिंग देनी होगी और इसकी रिपोर्ट विभागीय प्रक्रिया से देनी होगी।
उधर, मैडीकल कालेज नेरचौक के दो असिस्टैंट प्रोफैसरों को एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर पदोन्नति मिली है। विभागीय प्रोमोशन कमेटी की सिफारिशों के बाद मैडीकल कालेज नेरचौक में एनैस्थीसिया विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर डा. शालिनी शर्मा व डा. विश्वजीत सिंह को एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर प्रोमोट किया गया है। इन्हें इसी मैडीकल कालेज में रिक्त पड़े पदों पर तैनाती दी गई है।