हिमाचल में यहां बना दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का शिवलिंग, दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना

Edited By Vijay, Updated: 24 Jan, 2020 07:47 PM

ice shivling in kullu

मनाली के सोलंगनाला स्थित अंजनी महादेव दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है। पारा माइनस में जाते ही यहां शिवलिंग का आकार बनना शुरू हो जाता है और फरवरी में शिवरात्रि के दौरान आकार 35 फुट से भी अधिक ऊंचा हो जाता है। इस शिवलिंग का...

मनाली (सोनू): मनाली के सोलंगनाला स्थित अंजनी महादेव दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है। पारा माइनस में जाते ही यहां शिवलिंग का आकार बनना शुरू हो जाता है और फरवरी में शिवरात्रि के दौरान आकार 35 फुट से भी अधिक ऊंचा हो जाता है। इस शिवलिंग का आकार 15 फुट ऊंचा हो गया है। मार्च तक इस शिवलिंग का आकार 20 से 35 फुट तक पहुंच जाता है। अंजनी महादेव से गिरता झरना बर्फ  बनकर शिवलिंग का रूप धारण कर रहा है। इसे देखने के लिए देशी-विदेशी सैलानियों के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मनाली से 25 किलोमीटर दूर सोलंगनाला के पास अंजनी महादेव में यह प्राकृतिक शिवलिंग साढ़े 11 हजार फुट की ऊंचाई पर है।
PunjabKesari, Ice Shivling Image

यहां हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। श्री अमरनाथ बाबा बर्फानी से भी ज्यादा बड़ा व ऊंचा शिवलिंग यहां बनता है। मान्यता है कि त्रेता युग में माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति और मुक्ति पाने के लिए तपस्या की थी और भगवान शिव ने दर्शन दिए थे। तभी से यहां पर प्राकृतिक तौर पर बर्फ का शिवलिंग बनता है।

बर्फ के बीच नंगे पांव सफर

खास बात यह है कि बर्फ के बीच बसे अंजनी महादेव के दर्शन नंगे पांव चलकर किए जाते हैं और श्रद्धालुओं को यह बर्फ नुक्सान नहीं पहुंचाती है। जानकारी के अनुसार करीब 150 मीटर तक बर्फ पर नंगे पैर चलकर श्रद्धालु प्राकृतिक शिवलिंग तक पहुंचते हैं। दैवीय चमत्कार ही है कि बर्फ  में नंगे पांव चलने से भी श्रद्धालुओं को कोई नुक्सान नहीं होता।

कैसे पहुंच सकते हैं अंजनी महादेव

शिवलिंग तक पहुंचने के लिए बस और टैक्सी से मनाली से सोलंगनाला पहुंचा जा सकता है। वहीं सोलंगनाला से अंजनी महादेव तक 5 किलोमीटर का सफर पैदल या घोड़ों से तय किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!