Edited By Vijay, Updated: 04 Oct, 2023 07:12 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के 7 अक्तूबर को बंगलादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए ऑफलाइन टिकट बुधवार से मिलना आरंभ हो गए हैं। पहले दिन जानकारी न होने के कारण टिकट काऊंटर पर क्रिकेट प्रेमियों का ज्यादा रूझान देखने...
धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के 7 अक्तूबर को बंगलादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए ऑफलाइन टिकट बुधवार से मिलना आरंभ हो गए हैं। पहले दिन जानकारी न होने के कारण टिकट काऊंटर पर क्रिकेट प्रेमियों का ज्यादा रूझान देखने को नहीं मिला। जानकारी के अभाव के कारण इक्का-दुक्का ही लोग काऊंटर पर टिकट खरीदने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नहीं, क्रिकेट प्रेमी भारत-न्यूजीलैंड की टिकट की ऑफलाइन बिक्री की जानकारी लेते हुए भी दिखे। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। ऑनलाइन बुक माई शो एप पर भी यह टिकट नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते अब ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होने पर क्रिकेट प्रेमी नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार टिकट कंपनी द्वारा मैचों के हिसाब से ऑफलाइन टिकट बेचे जाएंगे।
7 अक्तूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा मैच
धर्मशाला में 7 अक्तूबर को बंगलादेश-अफगानिस्तान और 10 अक्तूबर को इंगलैड-बंगलादेश का मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा जबकि 17 अक्तूबर को साऊथ अफ्रीका-नीदरलैंड का मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास लगाया टिकट काऊंटर
उधर, एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैच के लिए टिकट काऊंटर स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास लगाया गया है जबकि ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक अपने टिकट का प्रिंट एचपीसीए लाॅन्ड्री के पास स्थित बुक माई शो के बॉक्स ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों बॉक्स आफिस का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। मैच के लिए 2 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बच्चे का भी टिकट लेना होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here