Edited By prashant sharma, Updated: 24 Apr, 2021 04:55 PM

हिमाचल में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। बारिश बर्फबारी ने अब तक किसानों और बागवानों का तो नुकसान किया ही था, अब पहाड़ों के आसपास रहने वाले भेड़पालक भी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।
बैजनाथ : हिमाचल में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। बारिश बर्फबारी ने अब तक किसानों और बागवानों का तो नुकसान किया ही था, अब पहाड़ों के आसपास रहने वाले भेड़पालक भी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की थी। इसी चेतावनी के बीच हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुए हिमस्खलन में सैकड़ों भेड़ बकरियों के दफन होने की सूचना है। घटना उपमंडल बैजनाथ के दुर्गम क्षेत्र ततवानी में हुई है। यहां पहाड़ में हिमस्लखन होने से सैकड़ों भेड़ बकरियां इसकी चपेट में आ गई हैं। मामले की सूचना जैसे ही एसडीएम बैजनाथ के पास पहुंची तो प्रशासन की ओर से एक टीम बनाकर घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ के ततवानी से कुछ किलोमीटर ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में दयोल व क्योर गांव के भेड़पालक अपनी भेड़ बकरियां लेकर गए हुए थे। हालांकि इन भेड़पालकों ने अपना डेरा नीचे ही डाल रखा था, लेकिन भेड़ बकरियों को चराने के इरादे से वह उन्हें ऊपर पहाड़ पर ले गए। इसी बीच पहाड़ पर हिमस्खलन हो गया और उनकी भेड़ बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। वहीं एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा के अनुसार मौके का जायजा लेने के लिए कानूनगो और संबंधित पटवारी को भेजा गया है। घटनास्थल की पूरी जानकारी उनके वापस लौटने के बाद ही चल पाएगी।