HPU ICDEOL में अब नहीं मिलेगा युवाओं को आसानी से दाखिला!

Edited By kirti, Updated: 07 Jun, 2018 10:50 AM

hpu will not get it now in icdeol youth admission easily

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) की मान्यता पर से संकट टल गया है। इक्डोल को अपनी ग्रेडिंग सुधारने के लिए 2 साल का समय मिला है। आगामी 2 सालों में ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए उचित कदम...

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) की मान्यता पर से संकट टल गया है। इक्डोल को अपनी ग्रेडिंग सुधारने के लिए 2 साल का समय मिला है। आगामी 2 सालों में ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए उचित कदम उठाने होंगे। इसके साथ ही अब इक्डोल में अब आगामी शैक्षणिक सत्र 2018-19 के दौरान प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। इक्डोल में वर्तमान में चल रहे विभिन्न कोर्सों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। बुधवार को नोएडा स्थित सैंटर की समन्वयक मल्लिका नड्डा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यू.जी.सी. के अध्यक्ष से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यू.जी.सी. अध्यक्ष के समक्ष इक्डोल का पक्ष रखा। इसके बाद इसको  ग्रेडिंग सुधारने के लिए 2 साल का वक्त मिल गया है।

मान्यता के लिए 3.26 प्वाइंट्स की शर्त भी रखी गई
इससे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के अलावा अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान वर्तमान में चल रहे कोर्सों में विद्यार्थी दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।अगले 2 वर्षों में इक्डोल की ग्रेडिंग सुधारने के लिए अब एच.पी.यू. सहित इक्डोल को कदम उठाने होंगे। इक्डोल के पास अभी 3.21 प्वाइंट्स हैं जबकि अगले 2 वर्षों में अब इक्डोल प्रबंधन को इस दिशा में सुधार करना होगा और कम से कम 3.26 प्वाइंट्स हासिल करने होंगे ताकि वह भविष्य में नए कोर्स शुरू कर सकें । उल्लेखनीय है कि देश में चल रहे विभिन्न डिस्टैंस एजुकेशन सैंटर्स पर नकेल कसने के लिए यू.जी.सी. ने ऑर्डिनैंस तैयार किया है। इसके तहत मान्यता के लिए 3.26 प्वाइंट्स की शर्त भी रखी गई है। यू.जी.सी. के पास देशभर में डिस्टैंस एजुकेशन के नाम पर फर्जी तौर पर डिग्री वितरण की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद नियमों को कड़ा किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!