Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2025 09:20 PM
वैलेंटाइन-डे के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने स्पैशल ऑफर जारी किया है।
शिमला (अभिषेक): वैलेंटाइन-डे के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने स्पैशल ऑफर जारी किया है। यह ऑफर कपल्स के लिए जारी किया गया है। इसके तहत एचपीटीडीसी की सभी इकाइयों में 14 फरवरी को कपल्स को खाने पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसको लेकर एचपीटीडीसी के प्रबंधन निदेशक डाॅ. राजीव कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में सूचना सभी इकाइयों के डीजीएम, एजीएम व सीनियर मैनेजरों को भेज दी है।
वैलेंटाइन-डे के अवसर पर यह ऑफर एक दिन के लिए बाहरी कपल्स के अलावा एचपीटीडीसी के होटलों में ठहरे ग्राहकों के लिए भी होगी। इसके अलावा विंटर सीजन के दृष्टिगत एचपीटीडीसी के होटलों के कमरों के किराए में 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट पहले से जारी है, ऐसे में वैलेंटाइन-डे के दिन कपल्स को पहले से जारी डिस्काऊंट पर कमरे के किराए पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जो कपल्स 14 फरवरी को एचपीटीडीसी के होटलों में चैक-इन करेंगे।
विंटर सीजन के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों के कमरों के किराए में 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट पहले से जारी है। 15 अप्रैल तक यह छूट जारी रहेगी। एडवांस रिजर्वेशन कम होने के चलते और इस अवधि के दौरान एचपीटीडीसी ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है और यह छूट बीते जनवरी माह से जारी है।