स्कूल शिक्षा बोर्ड 2 दिनों में फाइनल करेगा नॉन बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट

Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2021 09:42 PM

hpbose will final the datasheet of non board classes in 2 days

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक-दो दिनों के भीतर नॉन बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट फाइनल कर ली जाएगी। बोर्ड द्वारा तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। नॉन बोर्ड कक्षाओं में 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं कक्षाएं शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12 जनवरी...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक-दो दिनों के भीतर नॉन बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट फाइनल कर ली जाएगी। बोर्ड द्वारा तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। नॉन बोर्ड कक्षाओं में 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं कक्षाएं शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12 जनवरी को बोर्ड कक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी की थी। हालांकि संभावित डेटशीट पर बोर्ड द्वारा सुझाव मांगे गए हैं। प्रस्तावित डेटशीट पर सुझाव या आपत्तियां बोर्ड की ई-मेल आईडी पर 10 फरवरी तक प्रेषित की जा सकती हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 10वीं कक्षा के करीब एक लाख तथा 12वीं कक्षा के लगभग 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वर्ष 2020-21 में मैट्रिक के कुल 1,04,323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं जमा-2 में 86,633 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। कला संकाय में 49,878, वाणिज्य संकाय में 11,399 एवं 25,356 विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय में परीक्षा दी थी।

एक परीक्षा केंद्र में 50 से 80 परीक्षार्थी ही देंगे परीक्षा

शैक्षणिक सत्र मार्च 2020 में राज्य मुक्त विद्यालयों के अंतर्गत 8वीं श्रेणी से 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। मैट्रिक में 9705 और जमा-2 स्तर में 14,453 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। मार्च 2020 राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं कुल 203 परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थीं। कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षित तरीके से परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर एक परीक्षा केंद्र में 50 से 80 परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की संख्या को पहले से अधिक किया जाएगा। 2019-20 के लिए लगभग 2044 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित की जाएंगी।

सुबह के सत्र में 10वीं व शाम के सत्र में 12वीं की परीक्षा

बोर्ड के मुताबिक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की अधिक भीड़ न हो, इसके लिए भी प्लान बनाया गया है। सुबह के सत्र में 10वीं तो शाम के सत्र में 12वीं की परीक्षा संचालित करने का प्लान है। वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नॉन बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट एक-दो दिनों के भीतर फाइनल कर ली जाएगी। इस वर्ष 12वीं में लगभग 90 हजार तो 10वीं में करीब एक लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक परीक्षा केंद्र में 50-80 विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!