Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2024 12:21 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जुलाई, 2024 में संचालित दसवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जुलाई, 2024 में संचालित दसवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 10228 परीक्षार्थी अपीयर हुए। इनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7217 और अनुपूरक परीक्षार्थियों की संख्या 2925 रही। वहीं पास प्रतिशतता 70.6 रही।
परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न जिलों के लिए दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के लिए 01892-242119, कुल्लू, ऊना व सोलन के लिए 01892-242128, हमीरपुर, चंब व, बिलासपुर के लिए 01892-242148, कांगड़ा के लिए 01892-242149 और मंडी के लिए 01892-242151 पर संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बोर्ड ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवा दी हैं, जिससे छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आसानी होगी।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के इच्छुक परीक्षार्थी 7 सितम्बर, 2024 तक संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय का शुल्क निर्धारित किया गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन या बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here