Edited By Kuldeep, Updated: 16 Nov, 2024 05:49 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को टैट (टीजीटी) आर्टस और टैट (टीजीटी) मैडीकल विषय की परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को टैट (टीजीटी) आर्टस और टैट (टीजीटी) मैडीकल विषय की परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। बोर्ड के सचिव मेजर डाॅ. विशाल शर्मा ने बताया कि सुबह के सत्र में 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक प्रदेश के 76 परीक्षा केंद्रों में 13068 परीक्षार्थी टैट (टीजीटी) आर्टस की परीक्षा देंगे। इसके साथ ही दोपहर के सत्र में 2 बजे से लेकर 4:30 बजे तक टैट (टीजीटी) मैडीकल की परीक्षा के लिए 4611 परीक्षार्थी प्रदेश में स्थापित 50 केंद्रों में परीक्षा देंगे।