पांगी में भारी बर्फबारी से दोमंजिला मकान क्षतिग्रस्त

Edited By Vijay, Updated: 18 Feb, 2023 07:58 PM

house damaged due to heavy snowfall in pangi

चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की सेचू पंचायत के चसक गांव में दोमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण लकड़ी और मिट्टी से बने इस मकान की छत टूट गई और मकान ढह गया। अब चारदीवारी शेष बची है।

पांगी (वीरू): चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की सेचू पंचायत के चसक गांव में दोमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण लकड़ी और मिट्टी से बने इस मकान की छत टूट गई और मकान ढह गया। अब चारदीवारी शेष बची है। हालांकि इस मकान में कोई नहीं रहता था लेकिन प्रभावित परिवार का राशन समेत कुछ सामान इस घर में था जोकि अब पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। शनिवार सुबह सेचू पंचायत के चसक गांव के बोध राज राणा पुत्र लालचंद का दोमंजिला मकान अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है घर के ऊपर से बर्फ नहीं हटाई गई थी, जिसके कारण मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उधर, पांगी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीम रवाना कर दी गई है। पटवारी को नुक्सान का आकलन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधान द्वारा जैसे अपने सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर टीम भेज दी हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!