Edited By Vijay, Updated: 16 Sep, 2023 10:52 PM

चम्बा के दशनामी अखाड़ा से मणिमहेश शाही स्नान के लिए पवित्र छड़ी यात्रा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एडीएम चम्बा अमित मेहरा व एसडीएम चम्बा अरुण कुमार उपस्थित रहे।
चम्बा (रणवीर): चम्बा के दशनामी अखाड़ा से मणिमहेश शाही स्नान के लिए पवित्र छड़ी यात्रा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एडीएम चम्बा अमित मेहरा व एसडीएम चम्बा अरुण कुमार उपस्थित रहे। वहीं तहसीलदार संदीप कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। छड़ी यात्रा का आयोजन भगवान दत्तात्रेय मंदिर दशनामी अखाड़ा में धार्मिक अनुष्ठान के बाद हुआ। इस छड़ी यात्रा की अगुवाई पंच दशनामी जूना अखाड़ा के महंत व छड़ीबरदार यतेंद्र गिरि ने की जबकि पंच दशनामी जूना अखाड़ा मैहला व दूसरे राज्यों से आए महंत भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
छड़ी यात्रा दशनामी अखाड़ा से चल कर पहले दिन लक्ष्मीनाथ मंदिर चम्बा में विश्राम करके राधा-कृष्ण मंदिर जुलाकड़ी में रुकी। रविवार सुबह छड़ी अगले पड़ावों की तरफ प्रस्थान करेगी। इस दौरान मैहला, राख, दुर्गठी, भरमौर, हड़सर व धनछो से होती हुई पवित्र स्नान के दिन 22 सितम्बर की सुबह मणिमहेश डल झील पर पहुंचेगी। जहां पर यह छड़ी अन्य देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्हों के साथ सर्वप्रथम मणिमहेश डल झील में स्नान करेगी। उसके बाद ही आम लोगों के लिए स्नान की शाही पर्वी शुरू होगी।
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के साथ लक्ष्मीनाथ मंदिर चम्बा और दशनामी अखाड़ा का संबंध रियासत काल से ही चला आ रहा है। लिहाजा हर वर्ष चम्बा के दशनामी अखाड़ा से मणिमहेश शाही स्नान के लिए छड़ी यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मौजूद एडीएम ने बताया कि परंपराएं हमारी विरासत होती हैं। भविष्य में भी दशनामी अखाड़ा से चलने वाली छड़ी यात्रा में प्रशासन अपना सहयोग देता रहेगा। वहीं दशनामी अखाड़ा चम्बा के महंत यतेंद्र गिरि ने प्रशासन के इस सहयोग को सकारात्मक प्रयास बताते हुए प्राचीन परंपराओं को उनके यथावत रूप में बनाए रखने का आग्रह किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here