CBSE Result : 10वीं की परीक्षा में हिमाचल ने पंचकूला जोन में मारी बाजी, बेटियों का रहा दबदबा

Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2020 05:43 PM

himachal winner in panchkula zone in 10th exam of cbse

सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिमाचल के छात्रों ने पंचकूला जोन में बाजी मारी है। बोर्ड की परीक्षा पास करने में हिमाचल की छात्राओं का दबदबा रहा है। प्रदेश का औसतन परीक्षा परिणाम 96.92 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 98.14 प्रतिशत बेटियांं...

शिमला (ब्यूरो): सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिमाचल के छात्रों ने पंचकूला जोन में बाजी मारी है। बोर्ड की परीक्षा पास करने में हिमाचल की छात्राओं का दबदबा रहा है। प्रदेश का औसतन परीक्षा परिणाम 96.92 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 98.14 प्रतिशत बेटियांं तथा 95.99 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।

12वीं कक्षा के परिणाम में भी अव्वल रहे थे हिमाचली विद्यार्थी

इससे पहले सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणाम में भी हिमाचल के विद्यार्थी पंचकूला जोन में अव्वल रहे थे और अब 10वीं की परीक्षा के परिणाम में भी हिमाचल ने हरियाणा को पछाड़ते हुए दोबारा परचम लहराया है। मार्च में हुई इस परीक्षा में हिमाचल से कुल 15246 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 14776 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 6560 लड़कियां और 8686 लड़के  बैठे थे, जिसमें 6438 लड़कियां व 8338 लड़के हुए पास हुए हैं। हिमाचल प्रदेश का परीक्षा परिणाम 96.92 प्रतिशत रहा है जबकि हरियाणा की पास प्रतिशत 94.01 रही है।

जवाहर नवोदय विद्यालयों का रहा दबदबा

सीबीएसई के 10वीं कक्षा के परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालयों का हिमाचल में दबदबा रहा है। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय ने पहला और केंद्रीय विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अन्य निजी स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि केंद्रीय तिब्बतियन स्कूलों ने चौथा स्थान हासिल किया है। जवाहर नवोदय विद्यालयों की पास प्रतिशत 99.74 रही है, जबकि केंद्रीय विद्यालयों की पास प्रतिशत 99.60 रही है तथा नजी स्कूलों की पास प्रतिशत 96.67 फीसदी रही है। वहीं केंद्रीय तिब्बतियन स्कूलों की पास प्रतिशत 94.84 रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!