Una: अमेरिका ने माना हिमाचल की बेटी का लोहा! कोमल बीटन काे चुना 'यंग एंबैसेडर', डिप्टी सीएम ने दी बधाई

Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2025 02:38 PM

komal becomes young ambassador

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र की एक बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर सात समंदर पार अमेरिका में भारत का नाम रोशन किया है।

टाहलीवाल (गौतम): हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र की एक बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर सात समंदर पार अमेरिका में भारत का नाम रोशन किया है। उपतहसील दुलैहड़ के गांव बीटन की रहने वाली कोमल बीटन को अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी द्वारा प्रतिष्ठित यंग एंबैसेडर के रूप में चुना गया है। यह उपलब्धि न केवल हरोली क्षेत्र बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली कोमल का यह सफर कड़े संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है। कोमल ने अपनी पांचवीं कक्षा तक की प्रारंभिक शिक्षा गांव बीटन के ही एक निजी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, नया नंगल से अच्छे अंकों के साथ पूरी की। विज्ञान में रुचि होने के कारण कोमल ने मोहाली स्थित प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएसईआर से बीएसएमएस की डिग्री हासिल की।

कोमल की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें वर्ष 2021 में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसीसीपी मेडिकल सैंटर में पीएचडी के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली थी। पिछले 4 वर्षाें से कोमल वहां माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में गहन शोध कर रही हैं। उनके इसी उत्कृष्ट शोध कार्य को देखते हुए उन्हें अब यंग एंबैसेडर के रूप में चयनित किया गया है।

कोमल के पिता बालू राम बीटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कार्यरत हैं और क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी हैं। कोमल की दो बहनें और एक भाई है। एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाना यह साबित करता है कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

कोमल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है। इसके अलावा, गांव के पूर्व जिला परिषद सदस्य जोग राज योगा, पूर्व पंचायत प्रधान चमन लाल बीटन, चमन बावा, सेवा नाथ, गुरदेव लाल, बीडीसी पवन बीटन, हरि बावा और बलबिंदर पोसबाल ने भी कोमल के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!