Edited By Jyoti M, Updated: 15 Mar, 2025 12:00 PM

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। विशेष रूप से लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। हालांकि, अटल टनल...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। विशेष रूप से लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। हालांकि, अटल टनल के माध्यम से मनाली और केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है।
जिला प्रशासन ने लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के 2800 मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से इन क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की अपील की है, क्योंकि हिमस्खलन से सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही, कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने 16 मार्च को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
विभाग का कहना है कि 17 से 20 मार्च तक हल्की बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, 21 मार्च से मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे राज्य में ठंड में कमी आने की संभावना है।
15 मार्च के लिए मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिलों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने राज्य के निवासियों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से उन इलाकों में जहां बर्फबारी और बारिश का असर ज्यादा होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा करने वाले लोग मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और सुरक्षा उपायों का पालन करें।