Himachal: सैलानियों ने पहाड़ी इलाकों का रुख करना किया शुरू, एडवांस बुकिंग की संख्या 40 फीसदी तक

Edited By Jyoti M, Updated: 07 Apr, 2025 03:04 PM

himachal tourists have started visiting hilly areas

गर्मी के मौसम में मैदानों से सैलानियों का हिमाचल प्रदेश की ओर रुख बढ़ने लगा है। जैसे ही मैदानी राज्यों में तापमान चढ़ा, पर्यटकों ने हिमाचल के पहाड़ी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है। खासकर 15 अप्रैल से शुरू होने वाले समर टूरिस्ट सीजन के एक सप्ताह...

हिमाचल डेस्क। गर्मी के मौसम में मैदानों से सैलानियों का हिमाचल प्रदेश की ओर रुख बढ़ने लगा है। जैसे ही मैदानी राज्यों में तापमान चढ़ा, पर्यटकों ने हिमाचल के पहाड़ी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है। खासकर 15 अप्रैल से शुरू होने वाले समर टूरिस्ट सीजन के एक सप्ताह पहले ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से भर गए हैं। वीकेंड पर शिमला और मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली। साथ ही चायल और कसौली जैसे छोटे हिल स्टेशनों पर भी सैलानियों की संख्या बढ़ी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।

शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, धर्मशाला और खज्जियार जैसे प्रमुख स्थलों पर होटलों में एडवांस बुकिंग की संख्या 40 फीसदी तक हो गई है। सैलानियों की सबसे अधिक संख्या शिमला के नारकंडा और मनाली के नॉर्थ पोर्टल पर देखने को मिल रही है, जहां बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है। वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों का ताता लगा रहा। शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों ने घूमने का पूरा आनंद लिया। इसके अलावा, सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर पूरे दिन सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं। कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।

इस वर्ष के समर टूरिस्ट सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर का कहना है कि मैदानों में बढ़ती गर्मी के कारण सैलानी हिमाचल की ठंडी पहाड़ियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला और मनाली में बर्फबारी के कारण इन स्थानों की लोकप्रियता बढ़ी है, और सैलानियों को यहां गर्मी से राहत मिल रही है।

धर्मशाला और मैक्लोडगंज जैसे स्थानों पर वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम रही। यहां निजी होटलों में करीब 30 फीसदी और पर्यटन निगम के होटलों में 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। इसके बावजूद, इन स्थानों पर भी शांतिपूर्ण वातावरण में पर्यटन का आनंद लेने वाले सैलानी आ रहे हैं।

अब बात की जाए कालका-शिमला रेलवे मार्ग की, तो शिमला में सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें पैक हो गई हैं। 15 मई तक सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। विशेष रूप से हिमालयन क्वीन ट्रेन में सबसे अधिक वेटिंग देखी जा रही है। यह ट्रेन शिमला आने-जाने वाले सैलानियों के लिए एक आकर्षण बन चुकी है, और सैलानी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, और आने वाले समय में समर टूरिस्ट सीजन में और अधिक भीड़ देखने को मिल सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!