हिमाचल में 15 रुपए महंगा होगा सीमैंट, बारालाचा दर्रे सहित चोटियों पर हिमपात, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 06 Sep, 2023 06:08 AM

himachal top 10 news

मौसम ने सितम्बर महीने के शुरू में ही करवट बदल ली है। आपदा की इस घड़ी में सीमैंट उद्योग प्रदेश की परेशानी बढ़ाने वाले हैं। सरकार एक ऐसी पुलिस टीम की भर्ती करेगी, जिसको कमांडो पुलिस का नाम दिया जाएगा। सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं।

शिमला (ब्यूरो): मौसम ने सितम्बर महीने के शुरू में ही करवट बदल ली है। आपदा की इस घड़ी में सीमैंट उद्योग प्रदेश की परेशानी बढ़ाने वाले हैं। सरकार एक ऐसी पुलिस टीम की भर्ती करेगी, जिसको कमांडो पुलिस का नाम दिया जाएगा। सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की ओर 14 सितम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में 13 हजार से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और राज्य सरकार तिनका-तिनका जोड़कर एक-एक प्रभावित के घर को दोबारा बसाएगी। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 14 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से और वर्ष 2022 के 2 राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का गला घोंटने में लगी हुई है। सिविल अस्पताल भवारना के मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के वाटर टैंक में एक नवजात बच्ची मृत मिली है। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की मशरूम फैक्टरी में भीषण आग के चलते लाखों रुपए का नुक्सान हो गया।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 15 रुपए महंगा होगा सीमैंट, कंपनियों ने डीलरों को भेजे मैसेज
आपदा की इस घड़ी में सीमैंट उद्योग प्रदेश की परेशानी बढ़ाने वाले हैं। प्रदेश में सीमैंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में सीमैंट के दाम 15 रुपए प्रति बैग तक बढ़ाए जा सकते हैं। कुछेक कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमैंट के 15 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज भेज दिया है। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुक्सान हुआ है। अभी तक 10 हजार करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। 

मौसम ने बदली करवट, बारालाचा दर्रे सहित चोटियों पर हिमपात
मौसम ने सितम्बर महीने के शुरू में ही करवट बदल ली है। हालांकि अभी बरसात का मौसम जारी है लेकिन बरसात के बीच सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को चंद्रभागा रेंज सहित बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला, लाचुंगला व कुंजम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात हुआ है। 

हिमाचल में अब होगी कमांडो पुलिस
सरकार एक ऐसी पुलिस टीम की भर्ती करेगी, जिसको कमांडो पुलिस का नाम दिया जाएगा। राज्य सरकार जल्द ही लगभग 1200 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है, जिसे नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन पुलिस के रूप में भी इनकी सेवाएं ली जाएंगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही। 

सस्ते राशन के डिपुओं में महंगी हुईं दालें, माह व मलका दाल के बढ़े दाम
सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं। 2 माह बाद डिपुओं में पहुंची दालों के दामों में अंतर आया है। एनएफएस यानी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के लिए माह की दाल में सीधे 5 रुपए की बढ़ौतरी हुई है, वहीं मलका की दाल में एक रुपए का अंतर आया है। सितम्बर महीने में बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को माह की दाल 63 रुपए में मिलेगी, वहीं एपीएल उपभोक्ताओं को 73 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 98 रुपए में मिलेगी।

सीएम ने 14 सितम्बर को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की ओर 14 सितम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सरकार की तरफ से 18 सितम्बर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने वाले संशोधनों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद नई भर्ती एजैंसी के गठन को मंजूरी दिए जाने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है।

तिनका-तिनका जोड़कर एक-एक प्रभावित के घर को दोबारा बसाएंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदा में 13 हजार से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और राज्य सरकार तिनका-तिनका जोड़कर एक-एक प्रभावित के घर को दोबारा बसाएगी। नादौन में पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में उन्होंने भाजपा पर दोहरा हमला बोला। एक तरफ उन्होंने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हो रही धांधली को लेकर भाजपा को घेरा तो दूसरी तरफ आपदा में केंद्र सरकार से कोई आर्थिक मदद न मिलने के लिए भी भाजपा को कसूरवार ठहराया। 

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राजभवन  में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 14 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से और वर्ष 2022 के 2 राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने सभी पुरस्कार विजेताओं को पौधे और चित्र भेंट किए। 

PM Modi के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। भाजपा की तरफ से इस दिन प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। डाॅ. राजीव बिंदल ने यहां पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का गला घोंटने में लगी प्रदेश सरकार
प्रदेश सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का गला घोंटने में लगी हुई है। हालांकि सरकार इस यूनिवर्सिटी को बंद करना चाहती है लेकिन कर नहीं पा रही, इसलिए गला घोंट रही है। यह बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को टकोली में द्रंग मंडल भाजपा की तरफ से नवनियुक्त अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।

भवारना अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
सिविल अस्पताल भवारना के मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के वाटर टैंक में एक नवजात बच्ची मृत मिली है। बच्ची के जन्म का अंदाजा एक-दो दिन का लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अस्पताल के मीटिंग हाल में 2-3 दिन से बदबू आ रही थी। सफाई कर्मियों को बदबू का एहसास हुआ तो उन्होंने हाल में ही बने शौचालय की सीट के साथ लगी टंकी (सिस्टन) के ढक्कन को खोलकर देखा तो उसमें मृत नवजात बच्ची को पाया। 

पांवटा साहिब की मशरूम फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की मशरूम फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग के चलते लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के शुभखेड़ा में स्थित मशरूम कंपनी में पिछले काफी समय से पुराने शैड को उतारने का काम चला हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!