Edited By Vijay, Updated: 05 Sep, 2023 11:04 PM

सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं। 2 माह बाद डिपुओं में पहुंची दालों के दामों में अंतर आया है। एनएफएस यानी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के लिए माह की दाल में सीधे 5 रुपए की बढ़ौतरी हुई है, वहीं मलका की दाल में एक रुपए का अंतर आया है।
शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं। 2 माह बाद डिपुओं में पहुंची दालों के दामों में अंतर आया है। एनएफएस यानी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के लिए माह की दाल में सीधे 5 रुपए की बढ़ौतरी हुई है, वहीं मलका की दाल में एक रुपए का अंतर आया है। सितम्बर महीने में बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को माह की दाल 63 रुपए में मिलेगी, वहीं एपीएल उपभोक्ताओं को 73 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 98 रुपए में मिलेगी। इसी तरह बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को मलका की दाल 54 रुपए मिलेगी। एपीएल उपभोक्ताओं को 64 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 89 रुपए में मिलेगी। इससे पहले अगस्त माह में प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में दालें नहीं पहुंच पाई थीं लेकिन जिन डिपुओं में दाले मिलीं उस समय में डिपो में एनएफएस उपभोक्ताओं के लिए माह की दाल 58, एपीएल 68 और एपीएलटी के लिए 98 रुपए में मिली थी, वहीं मलका एनएफएस उपभोक्ताओं के लिए 53, एपीएल के लिए 63 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 87 रुपए में मिली थी लेकिन इस बार दालों के दामों में अंतर आया है।
डिपुओं में दालें व चीनी सहित पूरा राशन होगा उपलब्ध
डिपो संचालकों से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश के डिपुओं में इस माह दाले पहुंचना शुरू हो गई हैं। डिपुओं में मलका, माह की दाल पहुंची, वहीं अन्य दालों की सप्लाई भी डिपुओं में जल्द पहुंचेगी। वहीं विभागीय व निगम अधिकारियों का कहना है कि इस माह प्रदेश के सभी डिपुओं में दालें व चीनी सहित पूरा राशन उपलब्ध होगा। गोदामों में सप्लाई पहुंच गई है।
दाल चना भी मिलेगी महंगा, बाजार में होलसेल 86 तो रिलेट 90 से 94 रुपए दाम
बाजारों में दाल चना महंगी हो गई है। अचानक दाल चना के दाम बाजारों में बढ़ गए हैं। थोक कारोबारियों के अनुसार दाल चना के दामों में बढ़ौतरी हुई है। होलसेल (थोक) में 86 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं रिटेल यानी परचून में 90 से 94 रुपए बिक रहा है, ऐसे में डिपुओं में भी दाल चना के महंगा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार डिपुओं में इस बार दाल चना 16 रुपए अधिक महंगी होगी।
क्या कहते हैं कारोबारी
शिमला के कारोबारी नितिन, अजय व लक्ष्मण दास शर्मा ने बताया कि दालों के दामों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। दाल चना भी महंगी हो गया है। दाल चना 90 से 95 रुपए बिक रही है, वहीं अरहर की अरहर दाल 190 रुपए, सफेद चना 180, राजमाह 140 से 175 रुपए तक बिक रहे हैं अन्य दालों में 10 से 20 रुपए बढ़ रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here