Himachal: आई.एस.बी.टी. ऊना में भी 10 रुपए से शुरू होगी पार्किंग शुल्क व्यवस्था

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2025 03:17 PM

the parking fee will also start from rs 10 in una

जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल द्वारा जारी हालिया दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईएसबीटी ऊना में भी अब नगर निगम ऊना की तरह 10 रुपये से प्रारंभ होने वाली पार्किंग शुल्क व्यवस्था लागू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर...

ऊना। जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल द्वारा जारी हालिया दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईएसबीटी ऊना में भी अब नगर निगम ऊना की तरह 10 रुपये से प्रारंभ होने वाली पार्किंग शुल्क व्यवस्था लागू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ऊना ने पहले आधे घंटे के लिए अपनी सभी पार्किंग स्थलों पर 10 रुपये की एकसमान शुरुआती दर निर्धारित की है। इसी नीति से सामंजस्य बनाते हुए आईएसबीटी प्रबंधन ने भी बस अड्डे और साथ लगते कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में नई दरें लागू करने का निर्णय लिया है।

नई व्यवस्था के तहत अब आईएसबीटी ऊना परिसर में भी पहले आधे घंटे तक सभी वाहनों के लिए न्यूनतम 10 रुपये शुल्क देना होगा। इससे यात्रियों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी तथा पार्किंग व्यवस्था और भी सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनेगी। गौरतलब है कि आईएसबीटी ऊना बीओटी मॉडल पर संचालित है और संचालन एवं रखरखाव व्यय में समय-समय पर वृद्धि के बावजूद यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से यह न्यूनतम शुल्क संरचना लागू की गई है।

आईएसबीटी प्रबंधन के प्रस्ताव के अनुसार पहले आधे घंटे में एकसमान शुल्क के बाद वाहनों की श्रेणी और पार्किंग अवधि के अनुसार शुल्क तय किए गए हैं। तीन घंटे तक पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन का शुल्क 15 रुपये, तिपहिया का 25 रुपये और चारपहिया का 50 रुपये होगा। तीन से नौ घंटे की पार्किंग पर दोपहिया का शुल्क 25 रुपये, तिपहिया का 35 रुपये और चारपहिया का 70 रुपये रहेगा। नौ से 12 घंटे तक पार्किंग करने पर दोपहिया के लिए 30 रुपये, तिपहिया के लिए 45 रुपये और चारपहिया के लिए 80 रुपये शुल्क तय किया गया है, जबकि 12 से 24 घंटे तक की पार्किंग पर दोपहिया के लिए 40 रुपये, तिपहिया के लिए 55 रुपये और चारपहिया के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित हुआ है।

आईएसबीटी प्रबंधन का कहना है कि नई शुल्क व्यवस्था से यात्रियों को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जनहितैषी पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी तथा परिसर में यातायात अनुशासन और भी सुदृढ़ होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!