Edited By Vijay, Updated: 30 Jun, 2023 06:53 AM
राज्य में शुक्रवार से मानसून धीमा पड़ सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के माध्यम से कर्मचारियों के तबादले और तैनाती से संबंधित आदेश अब महीने के अंतिम 4 दिनों में जारी होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री...
शिमला (ब्यूरो): राज्य में शुक्रवार से मानसून धीमा पड़ सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के माध्यम से कर्मचारियों के तबादले और तैनाती से संबंधित आदेश अब महीने के अंतिम 4 दिनों में जारी होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों की महाबैठक अब बेंगलुरु में होगी। चुवाड़ी-जोत-चम्बा मार्ग पर जोत के निकट एक कार में आग लगने बीएसएफ जवान जिंदा जल गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अटल टनल रोहतांग मोदी सरकार की देन है। इस टनल के निर्माण से चीन और पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचना भारत के लिए आसान हुआ है। बिजली बोर्ड को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार बिना योजना व विजन के आगे बढ़ रही है। जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड पर एक कार के खाई में गिरने से महिला की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में एहतियात के तौर पर अपने टैस्ट करवाए हैं। नाहन में आयोजित 28वीं राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में जिला किन्नौर के रल्ली मेबर गांव की नव्या नेगी ने चार गोल्ड मैडल जीते हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में शुक्रवार से धीमा पड़ सकता है मानसून
राज्य में शुक्रवार से मानसून धीमा पड़ सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। पिछले 6 दिनों से मानसून की बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है और इस अवधि में 20 लोगों की मौत जबकि 2 अरब 19 करोड़ का नुक्सान हो चुका है। इसमें जल शक्ति विभाग को 100.97, लोक निर्माण विभाग को 90.50 और बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ की क्षति हुई है।
हिमाचल में अब महीने के अंतिम 4 दिनों में हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के माध्यम से कर्मचारियों के तबादले और तैनाती से संबंधित आदेश अब महीने के अंतिम 4 दिनों में जारी होंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से नए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कर्मचारियों के तबादलों एवं तैनाती से संबंधित मामलों का अनुमोदन महीने के अंतिम 4 कार्य दिवसों पर ही करेंगे।
अब शिमला नहीं बेंगलुरु में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों की महाबैठक अब बेंगलुरु में होगी। पहले यह बैठक शिमला में होनी प्रस्तावित थी लेकिन अब यह बैठक 13 व 14 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है लेकिन विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बेंगलुरु को चुना गया है।
चुवाड़ी-जोत-चम्बा मार्ग पर कार में लगी आग, जिंदा जला नूरपुर निवासी BSF जवान
चुवाड़ी-जोत-चम्बा मार्ग पर जोत के निकट एक कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार जिंदा जल गया, वहीं कार भी आग की भेंट चढ़ गई है। पुलिस ने फोरैंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं तथा मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को नूरपुर क्षेत्र का एक युवक कार में सवार होकर वाया जोत चम्बा की तरफ आ रहा था, लेकिन जोत के निकट उसकी कार में आग लग गई।
अटल टनल से पाकिस्तान और चीन की सीमा तक पहुंचना हुआ आसान
अटल टनल रोहतांग मोदी सरकार की देन है। इस टनल के निर्माण से चीन और पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचना भारत के लिए आसान हुआ है। साथ ही लाहौल घाटी भी अब 12 महीने मनाली से जुड़ी है इससे क्षेत्र की रूपरेखा बदली है। यह बात वीरवार को सिस्सु में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
सरकार ने बिजली बोर्ड से 4 प्रोजैक्ट वापस लेकर पावर कार्पोरेशन को सौंपे
बिजली बोर्ड को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बिजली बोर्ड को निर्माण के लिए दिए गए 4 प्रोजैक्टों का काम वापस लेकर राज्य पावर कार्पोरेशन को दे दिया है। इसके लिए ऊर्जा विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों की प्रति राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को सरकार ने भेज दी है। आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद बिजली बोर्ड को आबंटित किए गए इन प्रोजैक्टों का काम हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को दे दिया गया है।
कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, चालक सहित 5 घायल
जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। मृतका की पहचान नताशा पत्नी रवि निवासी यांगपा-1 के रूप में हुई है जबकि घायलों में रवि ( कार चालक) निवासी यांगपा, सुशीला निवासी पानवी, स्नेहा निवासी यांगपा-1, देव भक्ति निवासी गरादे (निचार) व भारती देवी निवासी किन्नू (रामपुर) शामिल हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ने बोले-सरकार ऋण लेने का बना रही नया रिकॉर्ड
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार बिना योजना व विजन के आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार क्यों इतना कर्ज ले रही है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का ऋण लेने जा रही है, जिससे ऋण लेने का नया रिकॉर्ड बन रहा है।
सीएम सुखविंदर सिंह ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में करवाए टैस्ट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में एहतियात के तौर पर अपने टैस्ट करवाए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम ने पैर में दर्द की शिकायत के चलते टैस्ट करवाए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और वीरवार को चंडीगढ़ में रुके। इसके बाद उनका शुक्रवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
शूटिंग चैंपियनशिप में छाई किन्नौर की बेटी नव्या नेगी, 4 गोल्ड मैडल जीते
26 से 29 जून तक सिरमौर जिले के नाहन में आयोजित 28वीं राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज में जिला किन्नौर के रल्ली मेबर गांव की नव्या नेगी ने अपने इवैंट्स में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल कर चार गोल्ड मैडल जीते हैं।