Edited By Jyoti M, Updated: 15 May, 2025 02:49 PM

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं कक्षा का परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं, जिसमें प्रदेश भर में करीब...
धर्मशाला, (जिनेश): प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं कक्षा का परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं, जिसमें प्रदेश भर में करीब 95 हजार 495 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर 4 मार्च से शुरू हुई थीं। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों का गठन किया था। पहली बार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर सीट का इस्तेमाल किया गया था, जबकि स्टेपवाइज मार्किंग से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहली बार बोर्ड प्रबंधन ने की थी।